धर्म’ जीवन जीने की एक कला है- CM
इसे ही हमने Way Of Life कहा है- CM
हमने सब कुछ होते हुए भी कभी अपनी श्रेष्ठता का डंका नहीं पीटा – CM
जो आया उसको शरण दिया, जिसके ऊपर विपत्ति आई, उसके साथ खड़े हो गए- CM
सनातन धर्म भी उसके सहयोग के लिए खड़ा हो गया- CM
भारत की पूरी धरती को हमने धर्मक्षेत्र माना- CM
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन- CM
हम लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक स्वयंसेवक के रूप में काम किया है- CM
यहां कोई OPEC देश पैसा नहीं देते, यहां कोई इंटरनेशनल चर्च पैसा नहीं देता- CM
यहां समाज के सहयोग से संगठन खड़ा हो रहा है- CM
कुछ लोगों ने दुनिया और भारत में सेवा को सौदे का माध्यम बनाया है- CM
वे लोभ, लालच और दबाव से भारत की Demography को बदलने के लिए हर प्रकार के छल और छद्म का सहारा लेकर- CM
भारत की आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं- CM
