



दिनांक 23 नवमंबर 2025 पत्थरेड़ी बहोड़ा कला गुरुग्राम :
Joginder Singh // BJSNews भारतीय जनता की आवाज , भारतीय जनता सन्देश
आज दिनांक 23 नवमंबर 2025 को ग्राम पथरेड़ी में BJP मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान के मार्गदर्शन एवं BJP के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन जीतराम की अध्यक्षता में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों की मिटीगं BJP मडलं उपाध्यक्ष, सुखबीर कटारिया के निवास स्थान पर मीटिंग हुई जिसमें मडलं आईटी सेल प्रमुख निशात चौहान बहोड़ा कला से पहुचें और पार्टी की विचारधारा के बारे में बताया गया और सरकारी योजना जन-जन तक पहचाने और स्वदेशी अपनाओ का प्रचार के बारे विचार विमर्श हुआ,
ईस मिटीगं अजय शर्मा लंगड़ा गांव से पहुंचे और मुकेश शर्मा, कृष्ण जून, हवलदार शीशराम जून, बलराम फौजी, सुखबीर जून , संदीप जून , बृहम पंडित और बीजेपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
