ब्रेकिंग जालौन अपडेट
जालौन में मां ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ लगाई आग,
महिला ने अपनी 7 बर्षीय बड़ी बेटी और दो वर्षीय छोटी बेटी के साथ डीजल छिड़कर लगाई आग,
उपचार के दौरान मां-बेटी की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक,
चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी किया रेफर,
झांसी में इलाज के दौरान तीसरी 2 साल की बेटी ने भी तोड़ा दम,
एक साथ तीन मौतों से पूरे गांव में पसरा मातम,
पति से पारिवारिक कलह बताया जा रहा आत्महत्या का कारण,
सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी,
मृतक महिला के दरोगा देवर की बारात ले जाने की घर में चल रही थी तैयारियां,
जालौन के कोंच कोतवाली के ग्राम डाढ़ी का मामला।
बाइट:- परमेश्वर प्रसाद–सीओ कोंच
ब्रजकिशोर टिंकू
